VII CPC Pay Calculation Tool in Hindi
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश संशोधित वेतन संरचना में वेतन निर्धारण
जहां तक 01 जनवरी,2016 की स्थिति के अनुसार नए वेतन मैट्रिक्स में किसी कर्मचारी के वेतन निर्धारण का संबंध है, तो 31 दिसंबर, 2015 की स्थिति के अनुसार संशोधन-पूर्व संरचना में विद्यमान वेतन (वेतन बैंड में वेतन जमा ग्रेड वेतन) को 2.57 के गुणांक से गुणा किया जाएगा / इस प्रकार प्राप्त राशि, नए वेतन मैट्रिक्स में कर्मचारी के वेतन बैंड और ग्रेड वेतन अथवा वेतनमान के अनुरूपी लेवल में तलाशी जानी है/ यदि इस प्रकार प्राप्त राशि के समरूप कोई कोष्ठिका समुचित लेवल में उपलब्ध है तो उसी कोष्ठिका को संशोधित वेतन माना जाएगा; अन्यथा उस लेवल में अगली उच्चतर कोष्ठिका को कर्मचारी का संशोधित वेतन माना जाएगा/
उक्त उप-पैरा(2) में यथा-विनिर्दिष्ट उपयुक्त लेवल में वेतन के निर्धारण के पश्चात् उसी लेवल में अगली वेतन वृद्धि, उसे लेवल में दी गई उससे ठीक अगली कोष्ठिका में दी जाएगी
[भत्तों (महंगाई भत्ते को छोड़कर ) से संबंधित सिफारिशें वित्त सचिव एवं सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में गठित एक समिति को भेजी जाएंगी जिसमें गृह, रक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, डाक विभाग के सचिव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होंगे / समिति चार माह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी / इस समिति की सिफारिशों के आधार पर अंतिम निर्णय लिए जाने तक, सभी भत्तों का भुगतान वर्त्तमान वेतन संरचना में विद्यमान दरों पर किया जाता रहेगा मानो कि वेतन 01 जनवरी, 2016 से संशोधित ही न किया गया हो /]
[Note: All the figures are indicative]
Try our other calculators…
- TN 7th CPC Option for Fixation Calculator
- Tamil Nadu Govt Employees Pay Calculator
- 7th CPC Pay Calculator for Teachers in Universities and Colleges
- GDS Wage Arrears Calculator 2016
- MNS Pay Matrix Calculator
- HRA & TA Calculation through 6th CPC Basic Pay Details
- 7th CPC Pay & Entitlement Calculator
- CPSE Pay and Allowances Calculator 2017
- 7th CPC Pay Difference Calculator Jun & Jul 2017
- 7th CPC New Matrix Pay Calculator 2018
- 7th CPC Matrix Pay Calculator 2018
- VII CPC Pay Calculation Tool in Hindi
- VII CPC Calculation Tool for Defence and Civilian
- VI to VII CPC Pay Converter for CG Employees
- VII CPC Pay and Allowance Calculation Tool
- VII CPC Pay and Arrears Calculation Tool
- 6th to 7th CPC Pay Converter for CG Employees
PAY MATRIX TABLES FOR ALL GROUP OF EMPLOYEES
Pay Matrix Chart from Level 1 to 5 for CG Employees
Pay Matrix Chart from Level 6 to 9 for CG Employees